आगरा रेंज साइबर क्राइम थाने में एक लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी के मामलों में ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। इससे कम राशि के मामले थाने स्तर पर ही दर्ज होंगे। उनमें कार्रवाई भी थाना पुलिस को ही करनी होगी। इस संबंध में आईजी ए सतीश गणेश ने दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। पुलिस लाइन में 20 मार्च को साइबर क्राइम थाने की स्थापना की गई थी। एडीजी अजय आनंद ने उद्घाटन किया था। थाना शुरू हुआ है, तब से अन्य थानों में साइबर क्राइम से संबंधित मामलों की सुनवाई नहीं हो रही है।
सभी मामलों को साइबर क्राइम थाने में भेजा जा रहा है। इससे थाने में शिकायतों की संख्या बढ़ गई है। आगरा के अलावा मथुरा, फिरोजाबाद और मैनपुरी के मामले भी पहुंच रहे हैं। इसको लेकर ही आईजी ए सतीश गणेश ने दिशा निर्देश जारी किए हैं।
आगरा: साइबर क्राइम थाने में एक लाख से अधिक धोखाधड़ी वाले मामले ही होंगे दर्ज